अगर आप भी वेडिंग सीजन में सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि सोने के साथ चांदी के दाम में भी इस समय जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. आज फिर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों (Silver price today) में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
यहां चेक करें कितना सस्ता हुआ आज गोल्ड-सिल्वर
आज MCX फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 47,751 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.41 फीसदी की कमी के साथ 61,581 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.
8,449 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47,751 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,449 रुपये सस्ता मिल रहा है.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.