दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar Show) के जीवन पर 5 जनवरी से होने वाले एक नाटक के मंचन को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी इस नाटक के लिए नई तारीख की घोषणा नहीं की है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 5 जनवरी से बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी थी. बहरहाल, कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है. हम स्थिति में सुधार होते ही जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करेंगे.’
दिल्ली में कोरोना ढहा रहा कहर
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जो कि 13 जून के बाद से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई और संक्रमण की दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,104 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 13 जून को 255 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत थी. वहीं, उसी दिन 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. वैसे राजधानी दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,43,062 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से ज्यादा लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.