Home देश LIC IPO: एलआईसी का पब्लिक ऑफर आने से बीमाधारकों पर क्‍या पड़ेगा...

LIC IPO: एलआईसी का पब्लिक ऑफर आने से बीमाधारकों पर क्‍या पड़ेगा असर, जानें सबकुछ

34
0

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. इस वित्त वर्ष के डिसइनवेस्टमेंट लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये को हासिल करने में यह आईपीओ बहुत अहम भूमिका निभा सकता है. सबसे अहम सवाल है कि एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) आने से उसके करोड़ों बीमाधारकों पर क्या असर होगा?

क्या है LIC का आईपीओ
केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी हिस्सेदारी घटाना चाहती है. इसके लिए इसका आईपीओ लाया जा रहा है. सरकार की दलील है कि सार्वजनिक क्षेत्र के इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का आईपीओ आने यानी शेयर बिकने से कंपनी का काम और भी पारदर्शी और बेहतर हो सकेगा.

कब आएगा आईपीओ
सरकार चालू वित्त वर्ष में ही एलआईसी का आईपीओ लाने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि एलआईसी के वैल्यूएशन में उम्मीद से ज्यादा वक्त लगने से इसका आईपीओ चालू वित्त वर्ष 2021-22 में आने की संभावना कम ही दिख रही है.