Home देश Alert: वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लेने के बाद भी हुए ओमिक्रॉन संक्रमित,...

Alert: वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लेने के बाद भी हुए ओमिक्रॉन संक्रमित, 3 केस ने बढ़ाई टेंशन

32
0

जिस तरह से दुनियाभर के देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का खतरा बढ़ रहा है उसके बाद से कोरोना वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज (Booster Dose) को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. हर कोई वैक्‍सीन (Variant) की बूस्‍टर डोज को ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचने का अहम विकल्‍प मान रहा है. हालांकि दिल्‍ली (Delhi) में तीन ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण हुआ है. इन तीनों मरीजों को लोकनायक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते एक साथ मिले 12 मरीजों में ही ये तीन मरीज भी शामिल थे.

बता दें कि भारत में अभी किसी को भी बूस्‍टर डोज नहीं दी जा रही है. दिल्‍ली में जिन तीन मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है वो सभी विदेश यात्रा पर गए थे और वहां पर ही इन लोगों ने वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लगवाई थी. दिल्ली आने के बाद एयरपोर्ट पर जब इन लोगों की स्क्रीनिंग हुई तो इन लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई तो इन्हें यहां भर्ती कराया गया. फिलहाल यह सभी ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती हैं लेकिन इनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं है