Home देश IPS ऑफिसर,डॉक्टर्स और गैंगस्टर…2 फ्लैट्स से 30 करोड़ की चोरी.

IPS ऑफिसर,डॉक्टर्स और गैंगस्टर…2 फ्लैट्स से 30 करोड़ की चोरी.

38
0

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की एसटीएफ (STF) द्वारा करोड़ों की चोरी के मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल इस मामले में एक आईपीएस ऑफिसर को सस्पेंड किया गया है और जांच में पाया गया है कि आरोपी ने कम से कम 30 करोड़ रुपयों की चोरी की है. यही नहीं आरोपी ने चोरी को अंजाम देने के लिए गुड़गांव में सेक्टर 84 स्थित उसी सोसायटी में एक मकान भी किराए पर ले रखा था. इंडियन एक्सप्रेस ने जांचकर्ताओं के हवाले से लिखा है कि 3 अगस्त की रात को आरोपियों ने सोसायटी के दो फ्लैट्स में डाका डाला. इन्हीं दोनों फ्लैट्स में पैसे रखे हुए थे और इन पैसों की चोरी के बाद इन्हें एसयूवी के जरिए दिल्ली स्थित एक फ्लैट में ले जाया गया. एसटीएफ हरियाणा पुलिस के डीआईजी सतीश बालन ने कहा, ‘अभी तक की हमारी जांच के मुताबिक गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के गुर्गों ने 30 करोड़ से ज्यादा की चोरी की है, जिन्होंने सेक्टर 84 स्थित दो फ्लैट्स में घटना को अंजाम दिया था.’

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास यह जानकारी थी कि 11वें और चौथे फ्लोर पर स्थित दो फ्लैट्स में पैसे रखे गए हैं. आरोपियों ने उसी सोसायटी में एक फ्लैट किराए पर लिया. घटना की रात उन्होंने दोनों फ्लैट्स का ताला तोड़ा और करोड़ों की रकम बैग में भरकर कार से फरार हो गए.’ इस चोरी को सबसे पहले 21 अगस्त को रिपोर्ट किया गया था, जिसमें माना जा रहा था कि 50 लाख के करीब चोरी हुई है. मामले में शुरुआती रिपोर्ट खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. मामले में शिकायतकर्ता कंपनी का एक कर्मचारी था, जिसके पास सोसायटी के मेंटनेंस की जिम्मेदारी थी, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में चोरी की राशि का जिक्र नहीं किया था. 26 अगस्त को दायर एक सप्लीमेंट्री बयान में कहा गया था कि कम से कम 50 लाख की चोरी हुई है.

30 अक्टूबर को मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई, क्योंकि मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और काले धन की संलिप्तता के आरोप लगे थे. अभी तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिल्ली पुलिस का एक ASI विकास गुलिया भी शामिल है. पुलिस ने अभी तक की जांच में 6 करोड़ रुपयों के साथ सोना और विदेशी मुद्रा बरामद की है. पुलिस को संदेह है कि विकास लगरपुरिया विदेश में छिपा हुआ है, जिसने चोरी को अंजाम दिया, इसके लिए उसने अपने बचपन के दोस्त गुलिया को भी इसमें शामिल किया, ताकि चोरी किए गए पैसे को सुरक्षित ठिकाने पर छिपाया जा सके, बाद में इस पैसे को हवाला के जरिए विदेश भेजा जाना था.