भारत में कोविड-19 (Covid 19 In India) के 571 दिनों में सबसे कम 5,784 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 3,47,03,644 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 88,993 हो गई जो 563 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार इस महामारी (Corona Cases) से 252 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,888 हो गई. संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार 47 दिनों से 15,000 से कम बनी हुई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 88,993 हो गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.37 प्रतिशत दर्ज की गई जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,463 मामलों की कमी दर्ज की गई है.