Home शिक्षा बिजली विभाग में जेई के पदों पर भर्तियां, जानें कौन कर सकता...

बिजली विभाग में जेई के पदों पर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन

57
0

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Gujarat State Electricity Corporation Limited) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियों (GSECL Recruitment 2021) के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू ही है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gsecl.in के जरिए इन पदों के लिए 10 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर) के कुल 155 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

बता दें कि पहले इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी. अभ्यर्थियों को 14 सितंबर 2021 शाम 6 बजे तक आवेदन करने का समय दिया गया था.

GSECL Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार – 10
धातुकर्म – 1
सिविल – 25
विद्युत – 45
यांत्रिक – 55
इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल – 19

GSECL Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी को 55 फीसदी नंबरों से साथ पास होना अनिवार्य है.

GSECL Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

GSECL Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

GSECL Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

GSECL Recruitment 2021:इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होन की तिथि – 10 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 दिसंबर 2021