शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हाेंने बुधवार को एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वे टीम की हार को नहीं टाल सके. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट (BAN vs PAK) के 5वें दिन बांग्लादेश की टीम मुश्किल में थी. तब शाकिब ने संघर्षपूर्ण 63 रन बनाए. पाकिस्तान ने मैच पारी और 8 रन से जीता. इसके साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. लेकिन इस दौरान शाकिब ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टेस्ट में 4 हजार रन और 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी बने. वे सबसे कम मैचों में यहां तक पहुंचे हैं.
मैच के 5वें और अंतिम दिन बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 76 रन से आगे खेलना शुरू किया. पूरी टीम 32 ओवर में 87 रन पर सिमट गई. फॉलोऑन के बाद टीम ने 147 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शाकिब अल हसन ने 63 रन बनाए. लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ. ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 12 विकेट लेकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई.
59 मैच में जादुई आंकड़े तक पहुंचे
शाकिब अल हसन ने 59वें टेस्ट में 4 हजार रन पूरे किए. उन्हाेंने 5 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है. वे 215 विकेट ले चुके हैं. वे टेस्ट में 4 हजार रन और 200 विकेट का आंकड़ा सबसे कम मैच में छुआ. इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 69, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 80, भारत के कपिल देव (Kapil Dev) ने 97, न्यूजीलैंड के डेनियल वेटाेरी ने 101 और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने 102 मैच में यह कारनामा किया था. 34 साल के शाकिब वनडे में भी 6600 रन और 250 से अधिक विकेट ले चुके हैं.