कोरोना महामारी (Corona) और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की दहशत के बीच देश में कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) की रफ्तार में तेजी लाने की जरूरत है, लेकिन 5 राज्यों में कोरोना वैक्सीन की करीब 11 करोड़ डोज उपलब्ध हैं जिनका अब तक उपयोग नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान में वैक्सीन की ये खुराक मौजूद हैं. राज्यसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने इस बात की जानकारी दी.
हेल्थ मिनिस्ट्री के डाटा के अनुसार, फिलहाल देश में कोविड-19 वैक्सीन की 23 करोड़ डोज उपलब्ध हैं. वहीं 5 राज्यों में इन डोज की संख्या 11 करोड़ के करीब है. इनमें यूपी का नंबर सबसे पहले है, जहां वैक्सीन की 2.9 करोड़ डोज बची हैं, वहीं बंगाल में 2.5 करोड़, महाराष्ट्र में 2.2 करोड़, बिहार में 1.80 करोड़, राजस्थान में 1.43 करोड़, तमिलनाडु में 1.35 करोड़ और मध्य प्रदेश में 1.1 करोड़ वैक्सीन डोज बची हुई हैं, जिनका उपयोग अब तक नहीं हुआ है.
इनमें से कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना वैक्सीन की डोज बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं और इन राज्यों में वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक अब तक नहीं ली है. उदाहरण के तौर पर देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में करीब 3.50 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, वहीं इसी कड़ी में बिहार में 1.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है. अन्य राज्यों में महाराष्ट्र में यह संख्या 1.71 करोड़ है जबकि तमिलनाडु में यह नंबर 1.24 करोड़
है.
हालांकि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भारत में बेहतर काम किया गया है. देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज बड़ी तेजी से लगायी गयी थी. वहीं देश में अब तक कुल 1.25 करोड़ वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर चिंता जताई है इसलिए देश की वह आबादी जिसे वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए तैयार और प्रेरित करना एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है.