Home देश प्रदूषण पर यूपी सरकार की दलील- पाक की तरफ से हवा आती...

प्रदूषण पर यूपी सरकार की दलील- पाक की तरफ से हवा आती है और पटना की तरफ चली जाती है

43
0

दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अजीबो-गरीब तर्क दी है. यूपी सरकार की तरफ से पेश वकील रंजीत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान की तरफ से हवा आती है और पटना की तरफ चली जाती है. यूपी की हवा दिल्ली नहीं जाती है. मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने यूपी सरकार के वकील से कहा कि वह प्रदूषण को कम करने के बारे में जानकारी दें प्रकृति को अपना काम करने दें

यूपी सरकार की तरफ से कहा गया कि यह सीजन गन्ने का है. अगर गन्ने की मिल को बंद कर दिया जाएगा तो आने वाले समय मे किसानों और चीनी के उत्पादन पर इसका असर पड़ेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और NCR को सारे उपायों का पालन करने के निर्देश दिए. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लंबित रख दिया है.

इस साथ ही शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी दी. दस दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी.