Home देश Sensex की टॉप 9 कंपनियों को हुआ 1.47 लाख करोड़ रुपये नुकसान,...

Sensex की टॉप 9 कंपनियों को हुआ 1.47 लाख करोड़ रुपये नुकसान, Infosys का बढ़ा मार्केट कैप

32
0

कोरोना के नए वेरिएंट से घबराए स्टॉक मार्केट में निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में 1,47,360.93 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रहा.

बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 1050.68 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बाजार पूंजीकरण में ही बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 41,518.24 करोड़ रुपये घटकर 4,10,670.50 करोड़ रुपये रह गया.

इन्फोसिस (Infosys Market cap) की बाजार हैसियत 37,950.03 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,10,925.34 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी (HDFC Market Cap) की 33,067.68 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,96,168.98 करोड़ रुपये रह गई.

SBI और HDFC को बड़ा नुकसान
भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप (SBI Market Cap) में 29,852.83 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,19,902.97 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Market Cap) का मार्केट कैप 28,567.03 करोड़ रुपये घटकर 5,01,039.91 करोड़ रुपये रह गया.

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,873.77 करोड़ रुपये घटकर 8,25,658.59 करोड़ रुपये पर आ गया

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Market Cap) का 14,778.93 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,48,570.82 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 11,097.15 करोड़ रुपये घटकर 12,74,563.64 करोड़ रुपये रह गई.

भारती एयरटेल के मार्केट कैप में इजाफा (Bharti Airtel Market Cap)
जहां तमाम कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिनका मार्केट कैप बढ़ा है. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 12,769.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,05,009.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष 10 कंपनियों में पहले स्थान पर कायम रही. इसके टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा भारती एयरटेल का स्थान रहा.

ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)
बता दें कि 26 नवंबर शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) साबित हुआ. एक अनुमान के मुताबिक, निवेशकों ने एक ही दिन में लगभग 7 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए. बॉम्‍बे स्‍‍‍‍‍‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के सेंसेक्स में 1,687.9 अंकों की और निफ्टी में 509.8 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.