Home देश ED के रडार पर महबूबा मुफ्ती और उनके भाई, जांच एजेंसी ने...

ED के रडार पर महबूबा मुफ्ती और उनके भाई, जांच एजेंसी ने दोनों को आज पूछताछ के लिए बुलाया

38
0

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और उनके भाई तस्सदुक हुसैन मुफ्ती (Tassaduq Hussain) को पूछताछ के लिए तलब किया है. दोनों को गुरुवार को दिल्‍ली स्थित ईडी के मुख्‍यालय में पेश होने को कहा गया है. अपनी बहन के मंत्रिमंडल में पर्यटन मंत्री रहे तस्सदुक हुसैन मुफ्ती को गुरुवार को यहां मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि जांच जम्‍मू-कश्मीर के कुछ बिजनेस से उनके खातों में कथित रूप से प्राप्त कुछ धन से संबंधित है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध है. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं किसी भी गलत काम के खिलाफ आवाज उठाती हूं, कोई न कोई समन मेरे परिवार के किसी सदस्य का इंतजार कर रहा होता है. इस बार मेरे भाई की बारी है.’

एक अन्य धनशोधन मामले में ईडी द्वारा पूछताछ का सामना करने वाली महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह सोमवार को श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में निर्दोष नागरिकों की हत्या का विरोध कर रही हैं. महबूबा ने कहा कि सेना और पुलिस द्वारा सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में चार लोगों की हत्या कर दी गई. उन्होंने मारे गए लोगों को आतंकवादी और आतंकवादियों को पनाह देने वाला बताया. हालांकि, इन लोगों के परिवारों ने दावों का विरोध करते हुए कहा है कि वे निर्दोष थे.