Home देश न्यूजीलैंड ने भी दी कोविशील्ड और कोवैक्सिन को मान्यता, जानें भारतीय कब...

न्यूजीलैंड ने भी दी कोविशील्ड और कोवैक्सिन को मान्यता, जानें भारतीय कब से कर सकेंगे यात्रा

45
0

विदेश की यात्रा की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए एक खुशखबरी है. बुधवार को न्यूजीलैंड ने भारत की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (Covaxin) को मंजूरी दे दी है. न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त मुक्तेशी परदेशी ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मंजूरी दिए जाने की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा, ‘एक पॉजिटिव फैसला, न्यूजीलैंड ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन को 8 मान्यता प्राप्त वैक्सीनों की सूची में शामिल किया है. हम यात्रा प्रतिबंध हटाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’

भारत की दोनों ही वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) में जगह मिली हुई है. अब तक विश्व के 96 देश इन दोनों वैक्सीनों को अपनी मंजूरी दे चुके हैं. 96 देशों में कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, यूके, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, रूस और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.

भारत ने सोमवार को अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, फ्रांस और जर्मनी सहित 99 देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों को क्वारंटाइन-मुक्त प्रवेश की इजाजत दी है. हालांकि 99 देशों के यात्रियों को अनिवार्य संगरोध से छूट दी गई है, उन्हें कुछ मानदंडों का पालन करना होगा जो सभी यात्रियों के लिए समान रहेंगे.

दुनियाभर में 8 वैक्सीन को मिली मान्यता
कुछ वक्त पहले भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक आठ कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता दी. यह गर्व की बात है कि इसमें दो भारतीय वैक्सीन- कोवैक्सीन और कोविशील्ड भी शामिल हैं. कोवैक्सीन को जहां भारत बायोटेक ने बताया है तो कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत के दोनों टीकों को मान्यता देने वाले देशों में कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जर्मनी, फ्रांस, रूस, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड जैसे देश भी शामिल हें. उन्होंने बताया कि देश में अब तब 109 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं.