Home देश UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट 2021 का एडमिट कार्ड जारी,...

UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

41
0

(UGC NET Admit Card 2021). विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 (UGC NET Exam 2021) का एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2021) जारी कर दिया गया है. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 5 दिसंबर 2021 तक चलेगी.परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा.

अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://testservices.nic.in/examsys21/downloadadmitcard पर क्लिक कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एनटीए ने 20 नवंबर 2021 और 21 नवंबर 2021 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. अन्य तिथियों पर होने वाली परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी नेट जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी. पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक किया जाना था, लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां टकराने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

जारी नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 20 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक और दूसरा चरण 1 दिसंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक चलेगा.

UGC NET Exam 2021: यह है परीक्षा शेड्यूल
पहला चरण – 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29 और 30 नवंबर 2021
दूसरा चरणा – 1, 3, 4 और 5 दिसंबर 2021

UGC NET Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए Download Admit Card for UGC-NET December 2020 and June 2021 cycles के लिंक पर क्लिक करें.
-अब आवेदन संख्या आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें .