सोने के दाम (Gold Price Today) में आज यानी 11 नवंबर 2021 को ताबड़तोड़ तेजी दर्ज की गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड के दाम उछलकर 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गए. वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) ने भी आज लंबी छलांग लगाई है और 65 हजार रुपये प्रति किग्रा के ऊपर जाकर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 63,300 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज गोल्ड के दाम चढ़ गए, लेकिन चांदी की कीमत में खास बदलाव नहीं हुआ.
सोने के दाम 48 हजार के पार
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने के दाम में 883 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई और ये 1,856 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. फॉरेक्स मार्केट में आज रुपया डॉलर (Rupee Vs Dollar) के मुकाबले 18 पैसे लुढ़कर 74.52 के स्तर पर पहुंच गया.