Home देश करोड़ों श्रद्धालुओं ने अस्‍ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्‍य.

करोड़ों श्रद्धालुओं ने अस्‍ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्‍य.

43
0

सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत सोमवार को स्नान यानी नहाय-खाय के साथ हुई. इसके बाद मंगलवार को व्रतियों ने ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण किया. ‘खरना’ के दिन व्रती उपवास कर शाम को स्नान के बाद विधि-विधान से रोटी और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसी के साथ व्रती महिलाओं का दो दिवसीय निर्जला उपवास शुरू हो गया. बुधवार को श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. यह उपवास बृहस्पतिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ समाप्त होगा.
छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार को बिहार, झारखंड, पूर्वांचल समेत देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अस्‍ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्‍य अर्पित किया गया. इस मौके पर अलग अलग शहरों के मुख्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

पटना के पटना कॉलेज गंगा घाट पर बड़ी संख्या में व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. उनके साथ उनके परिवार के लोग भी इस मौके पर साथ दिखे
गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था को प्रकट कर सूर्य भगवान को नमन किया.