भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज 94 साल के हो गए. लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के सभी नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. वरिष्ठ नेता आडवाणी अभी भी पार्टी में सक्रिय हैं. यहां तक की रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया था]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए कहा- आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त बनाने और सांस्कृतिक गौरव को बेहतर करने के लिए उनके प्रयासों के लिए राष्ट्र हमेशा ऋणि रहेगा. साथ ही उन्हें अपने विद्वतापूर्ण कामों और बुद्धि के लिए सम्मानित किया जाता है.’
पीएम मोदी सुबह गुलदस्ता लेकर आडवाणी से मिलने पहुंचे. घर में दाखिल होने के बाद पीएम मोदी 94 साल के आडवाणी का हाथ थामकर लॉन तक लाए. आडवाणी का एक हाथ पीएम मोदी ने थामा हुआ था तो दूसरा हाथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी पकड़े हुए थीं