Home शिक्षा ध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं, 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती,...

ध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 8वीं, 10वीं पास की बिना परीक्षा भर्ती, 9 नवम्बर से करें अप्लाई

36
0

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ग्रुप डी पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार हाई कोर्ट में ग्रुप डी के 708 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जिसमें ड्राइवर के 69, वॉचमैन/वाटर कैरियर के 475, स्वीपर के 113 और माली के 51 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है.

पदों के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ड्राइवर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं अन्य सभी पदों के लिए आठवीं पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तौर मांगे गए हैं.

MP High Court Recruitment 2021: आयु सीमा
एमपी हाई कोर्ट भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

MP High Court Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए खास बात यह है कि की किसी भी पद के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देनी होगी. उनका पदों पर सीधा चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 30 अंकों का होगा. इसी के आधार पर सफल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. हालांकि अभी तक इंटरव्यू के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.