मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) को लेकर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं मंगलवार को समीर वानखेड़े ने भी इन आरोपों पर नवाब मलिक को जवाब दिया है. उन्होंने सभी आरोपों का खंडन किया है.
नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े ने कहा, ‘सलमान नाम के ड्रग्स तस्कर ने मेरी वकील बहन को अप्रोच किया था, लेकिन मेरी बहन ने उसका केस नहीं लिया क्योंकि वो एनडीपीएस के केस नहीं देखती. उसे बहन ने भगा दिया था. बहन के जरिये ट्रैप करने की कोशिश थी. सलमान नाम के इस पैडलर ने एक बिचौलिए के जरिये हमें फंसाने की कोशिश की गई थी. ऐसी साजिशें अभी भी जारी हैं, इनके पीछे ड्रग्स माफिया है.’
उन्होंने कहा, ‘सबसे मुख्य बात है कि जिस तस्कर के नाम लेटर है, उसे खुद गिरफ्तार किया गया था. वह अब भी जेल में है. उसके मोबाइल के वाट्सएप चैट को शेयर कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. रही बात
महंगे कपड़ों की तो ये सब बातें कोरी अफवाह है. उनके पास कुछ कम जानकारी है.’
नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘समीर वानखेड़े ने हज़ारों करोड़ रुपये की वसूली की है. उनकी बहन दुबई में थी और ये मालदीव्स में थे और इतने लोग घूमने जाना कोई कम खर्चा नहीं है. इसमें 20 से 25 लाख का खर्च होता है. एनसीबी के बाकी अफसरों की शर्ट 500 से 900 रुपये तक होगी, लेकिन समीर वानखेड़े की शर्ट 70 हजार रुपये की है. रोज वो शर्ट बदलते हैं. ढाई लाख रुपये के जूते पहनते हैं. ये एक ईमानदार ऑफिसर तो नहीं कर सकता.’