धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 26 अक्टूबर 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) मामूली कमी दर्ज की गई है, लेकिन ये अपनी रिकॉर्ड कीमत के मुकाबले 9 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है. चांदी के दामों (Silver Price Today) में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 64,740 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम में कमी आई, जबकि चांदी के दाम जस के तस रहे.
सोने मिल रहा रिकॉर्ड हाई से 9,047 रुपये सस्ता
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी दर्ज की गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. त्योहारी मौसम के बीच धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 9,047 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. दरअसल, अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में कमी दर्ज किया गया और ये 1,802 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं.
चांदी के नए दाम
चांदी की कीमतों में आज कमी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 287 रुपये की कमी के साथ 64,453 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 24.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
गोल्ड में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज कॉमेक्स पर गोल्ड के भाव में 0.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले तेजी के संकेतों के कारण गोल्ड के भाव में मामूली कमी दर्ज की गई है. वहीं, अमेरिकी बॉल्ड यील्ड में उछाल और मजबूत डॉलर की मांग के कारण भी सोने के दाम में गिरावट आई है.