Home देश जानिए धौलाना विधानसभा पर क्यू टिकी है ओवैसी की नजर .

जानिए धौलाना विधानसभा पर क्यू टिकी है ओवैसी की नजर .

37
0

उत्तरप्रदेश मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनितिक दल जनता कों लुभाने में जुट गए है. पर इस बार गाज़ियाबाद की धौलाना विधानसभा सीट ख़ास होने वाली है.धौलाना विधानसभा पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की नजर टिकी हुयी है. धौलाना विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता डेढ़ लाख, ठाकुर 70 हजार और तीसरे नंबर पर दलित 50 हजार हैं.ओवैसी की नजर यहां के मुस्लिम और दलित मतदाताओं पर है. शायद यही वजह है कि ओवैसी दूसरी बार मसूरी आए और सभा कों सम्बोधित किया. विधानसभा चुनाव 2022 में भी धौलाना विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं का रुख अहम माना जा रहा है. पूर्व में यह क्षेत्र मोदीनगर विधानसभा का हिस्सा था. 2012 में परिसीमन होने के बाद धौलाना विधानसभा सीट बनी. धौलाना में लगभग 3.78 लाख मतदाता हैं और इनमें से 40 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम हैं. मुस्लिम डेढ़ लाख, ठाकुर 90 हजार, दलित 50 हजार, ब्राह्मण 20 हजार, वैश्य 25 हजार, यादव आठ अजार, जाट सात हजार व अन्य 40 हजार मतदाता हैं. देखने वाली बात होगी की धौलाना विधानसभा पर किसका पलरा भारी रहता है.