फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज निदेशालय (डीएफईएस), गोवा ने क्लर्क और ड्राइवर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dfes.goa.gov.in के जरिए 29 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल 268 रिक्त पदों पर अभ्यर्थी की जाएगी. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती ग्रुप सी के तहत निकाली गई है.
DFES Goa Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
फायर फाइटर-189 पद
ड्राइवर ऑपरेटर-44 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर- 1 पद
उप अधिकारी-12 पद
वॉच रूम ऑपरेटर-10 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क-12 पद
DFES Goa Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी टेक्निकल एजुकेशन में डिप्लोमा भी होना चाहिए. वहीं ड्राइवर ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थी का सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पास होना अनिवार्य है.
DFES Goa Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.
DFES Goa Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारि नोटिफिकेश को देख सकते हैं.
DFES Goa Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन की अंतिम तिथि – 29 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – dfes.goa.gov.in