Home देश केरल में आफत की बारिश, इडुक्की जिले में एक महिला की मौत,...

केरल में आफत की बारिश, इडुक्की जिले में एक महिला की मौत, कोट्टायम में भूस्खलन में 12 लोग लापता.

32
0

केरल में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश (Heavy Rainfall) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है. बारिश का सबसे ज्यादा असर इडुक्की (Idukki) में देखने को मिल रहा है. तेज बारिश की वजह से इडुक्की बांध (Idukki Dam) का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. बारिश के कारण इडुक्की में एक महिला की मौत की खबर सामने आई है. इस बीच आईएमडी (IMD) ने केरल के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Warning) जारी करते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने दक्षिण राज्य केरल के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और राज्य के दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इडुक्की जिले के मोलामट्टम में एक महिला मृत पाई गई. अधिकारियों की मानें तो महिला कार में बैठी थी और तेज बारिश के कारण वह कार के साथ करीब डेढ़ किमी तक पानी में बह गई.

बारिश की वजह से लैंड स्लाइड
तेज बारिश के चलते इडुक्की में कई जगहों पर लैंड स्लाइड की भी खबरे सामने आई हैं. इसके अलावा कोट्टायम जिले के कूटिकल में 12 लोगों को लापता होने की भी खबर है. भूस्खलन की वजह से कई इलाके शहर से अलग थलग हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि लैंड स्लाइड होने की वजह से पुलिस और दमकल कर्मी भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में नहीं पहुंच पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने घोषित किया हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 24 घंटे के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है. वहीं पढानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिले के लिए मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के दक्षिण और मध्य जिले पहले ही बारिश की चपेट में हैं लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार तक राज्य के उत्तरी जिलों में भी तेज बारिश शुरू हो सकती है.