बचपन में ग्रामर या व्याकरण का पाठ पढ़ाने के लिए टीचर्स को खासी मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि कई बार हम ग्रामर की अशुद्धियों पर ध्यान भी नहीं देते हैं, लेकिन आपको एक छोटी ही व्याकरण की गलती बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एंथनी जैड्रेविक (Anthony Zadravic) से ऐसी ही एक गलती हुई थी, जिसके बदले उन पर मानहानि का मुकदमा ठोंका जा चुका है.
न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) के रहने वाले एंथनी से फेसबुक पोस्ट लिखते वक्त एक एपॉस्ट्रॉफी S छूट गया था. यूं तो ये व्याकरण की छोटी सी गलती थी लेकिन एंथनी ने जिस जगह ये गलती की थी, वो बहुत संवेदनशील थी. ऐसे में जिस व्यक्ति के बारे में ये पोस्ट थी, उसने एंथनी पर मान-हानि का केस कर दिया. अगर वे ये केस हार जाते हैं, तो उन्हें भारी-भरकम हर्जाना देना होगा.
एपॉस्ट्रॉफी ‘s’ ने फंसा दिया
दरअसल एंथनी जैड्रैविक (Anthony Zadravic) ने साल 2020 में 22 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. पोस्ट में उन्होंने अपनी कंपनी कंपनी के अधिकारी स्टु्अर्ट जैन पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि वो मोटी कमाई करने के बाद भी अपने कर्मचारियों के बकाये का भुगतान नहीं कर रहा है. इस पोस्ट में एंथनी ने गलती से Employee’s की जगह Employees लिख दिया. ऐसे में अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगी. जहां एक कर्मचारी के भुगतान की बात थी, वहां सभी कर्मचारियों के भुगतान की बात आ गई. ऐसे में कंपनी ने उन पर मुकदमा ठोंक दिया.
एक स्पेलिंग की गलती से हो गया कांड
जज ने कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अगर सभी कर्मचारियों को पैसे नहीं दिए गए हैं,तो इसका मतलब ये है कि जान-बूझकर गलती की गई है. अदालत ने एंथनी की सफाई के बाद भी कोर्ट ने उन पर मानहानि का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. एंथनी ने कोर्ट को बताया कि उनका इरादा सभी कर्मचारियों का उल्लेख करने का नहीं था, इसलिए केस को रद्द कर दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलील खारिज कर दी. अगर वे मामले में दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा.