Home देश नीट पीजी 2021 रिजल्ट/रैंक लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक..

नीट पीजी 2021 रिजल्ट/रैंक लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक..

83
0

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 की मेरिट लिस्ट natboard.edu.in, nbe.edu.in पर जारी कर दी है. नीट पीजी रैंक सूची आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है. उम्मीदवार मेरिट सूची से अपना NEET PG स्कोर और अखिल भारतीय रैंक जान सकते हैं. इसके अलावा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट( NEET PG 2021) स्कोरकार्ड natbaord.edu.in पर जारी करने की तारीख की घोषणा की है. कैंडिडेट्स अपना स्कोर कार्ड 9 अक्टूबर, 2021 से डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, NBE NEET PG 2021 स्कोरकार्ड 9 अक्टूबर को nbe.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को NEET PG 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जानें नीट पीजी 2021 स्कोरकार्ड के बारे में.

NEET PG 2021 result, rank list का डायरेक्ट लिंक
https://drive.google.com/file/d/1LcWkdqiEoWm457Xif8yIGRR7hdt1pTke/view

नीट पीजी 2021 स्कोरकार्ड के बारे में
NEET PG 2021 रैंक कार्ड पर नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, श्रेणी, स्कोर (800 में से) और परीक्षा में प्राप्त रैंक जैसी डिटेल होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके NEET PG स्कोरकार्ड 2021 डाउनलोड कर सकेंगे. NEET PG परीक्षा का रैंक कार्ड 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए जारी किया जाएगा.

नीट पीजी 2021 रैंक कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकेंगे
-एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
-नीट पीजी 2021 टैब पर क्लिक करें.
-नीट पीजी 2021 एप्लिकेंट लॉगइन पर क्लिक करें.
-क्रेडेंशियल दर्ज करें – यूजर आईडी और पासवर्ड.
-नीट पीजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.