देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं और कुछ राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां चल रही हैं. महाराष्ट्र में कक्षा 8 से 12 तक वालों के लिए आगामी चार अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे, जबकि तमिलनाडु में कक्षा 1 से कक्षा तक की स्कूलों को एक नंवबर से खोलने की तैयारी है. हालांकि, दिल्ली में कक्षा छह से आठ तक के लिए स्कूल खोलने पर त्योहारों के बाद फैसला लिया जाएगा. इसी तरह से गोवा के स्कूलों में नौंवी से 12वीं की कक्षाओं को दिवाली से पहले शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है.
महाराष्ट्र में जोर-शोर से स्कूल खोलने की तैयारियां चल रही हैं. स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इन्हीं तैयारियों को लेकर माटुंगा स्थित डॉन बॉस्को इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मीना सालदान्हा ने कहा, “छात्र फिर से स्कूल आने को लेकर उत्साहित हैं. हम स्कूल में शारीरिक रूप से उपस्थित छात्रों और ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने का विकल्प चुनने वालों को पढ़ाने के लिए शिक्षण के एक हाइब्रिड मॉडल को भी देख रहे हैं.”
कक्षाएं या तो आंशिक तौर पर या फिर पूरी तरह से खुल चुकी हैं.
समूचे महाराष्ट्र में चार अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
राज्य सरकार ने 24 सितंबर को बताया था कि समूचे महाराष्ट्र में चार अक्टूबर से स्कूल फिर से खुल जाएंगे. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था, “राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पांचवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.” शिक्षा मंत्री ने कहा था कि इसके अलावा राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इससे पहले केवल उन इलाकों के स्कूलों में ही ऐसी कक्षाएं संचालित की जा रही थीं, जहां कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में थी. राज्य सरकार के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में पहली से सातवीं कक्षा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऐसी कक्षाएं अभी नहीं आयोजित होंगी.