युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल के दम पर आईपीएल के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. आरसीबी के सामने 150 रन का लक्ष्य था और उसने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. मैक्सवेल ने 30 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. उन्होंने श्रीकर भरत (35 गेंदों पर 44 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी की. आरसीबी की यह 11 मैचों में सातवीं जीत है जिससे उसके 14 अंक हो गये हैं. वह तीसरे स्थान पर बना हुआ है. रॉयल्स को 11वें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा. वह आठ अंक साथ सातवें स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गयी है.
कोहली-पडिक्कल ने आरसीबी को दिलाई शानदार शुरुआत
कप्तान विराट कोहली (20 गेंदों पर 25) और देवदत्त पडिक्कल (17 गेंदों पर 22) ने शुरू में चौकों की झड़ी लगा दी, लेकिन ये दोनों अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. कोहली ने अपने चारों चौके पहले दो ओवर में लगा दिये थे. वह सातवें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे लेकिन आखिरी 10 गेंदों पर केवल सात रन बना पाये. पडिक्कल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. वह जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये. मुस्ताफिजुर रहमान (20 रन देकर दो) ने उन्हें बोल्ड किया. पडिक्कल ने चार चौके लगाये. लक्ष्य छोटा था और इसलिए भरत और मैक्सवेल ने सहजता से बल्लेबाजी की.