वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रूझानों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सेसेंक्स 958.03 अंक यानी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 276.30 अंक यानी 1.57 फीसदी की मजबूती के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी हावी रही. निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली.
एक कारोबारी दिन पहले 59005.27 पर बंद हुआ था सेंसेक्स
बता दें कि एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार को सेंसेक्स 77.94 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट 58,927.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 15.35 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट 17,546.65 के स्तर पर बंद हुआ था.
ओयो अगले हफ्ते IPO के लिए आवेदन जमा कर सकती है, 8000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
भारत की हॉस्पिटैलिटी स्टार्टअप कंपनी ओयो होटल्स एंड रूम्स अगले हफ्ते IPO के लिए आवेदन जमा कर सकती है. रॉयटर्स को सूत्रों से पता चला है कि कंपनी की योजना इश्यू से 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 8000 करोड़ रुपए जुटाने की है. सूत्र ने बताया कि इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा.
Paras Defence IPO का आज आखिरी दिन
Paras Defence IPO का आज आखिरी दिन है. यह आईपीओ आज क्लोज हो जाएगा. डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी का इश्यू खुलने के बाद मिनटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. Paras Defence ने 171 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च किया है. इसमें से 140.6 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किए गए हैं जबकि 30 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं.