Home देश पीएम मोदी भारत में कारोबारी अवसरों पर वैश्विक CEO के साथ करेंगे...

पीएम मोदी भारत में कारोबारी अवसरों पर वैश्विक CEO के साथ करेंगे चर्चा

31
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि वह यहां मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक के दौरान भारत में आर्थिक अवसरों को रेखांकित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी को अमेरिका के शीर्ष पांच सीईओ के साथ सीधी बैठक करने वाले हैं. इन सीईओ में दो भारतीय मूल के अमेरिकी हैं एडोब के शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल. इसके अलावा अन्य तीन सीईओ क्वालकॉम के क्रिस्टियानो ई आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वार्जमैन हैं.

इससे पहले मोदी ने बुधवार को कहा कि उनका अमेरिका दौरा भारत अमेरिकी वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पांच अलग अलग प्रमुख क्षेत्रों के अमेरिकी सीईओ के साथ प्रधानमंत्री की बैठक उनकी सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाती है. नारायण के साथ बैठक आईटी और डिजिटल प्राथमिकता को दर्शाती है, जिस पर भारत सरकार जोर दे रही है. मोदी की लाल के साथ बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनरल एटॉमिक्स सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकी में अग्रणी है.