देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. इस अभियान में बुजुर्गो और 45 साल से ऊपर के लोगों के बाद 18 साल की उम्र पार कर चुके सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि अभी भी 18 साल से नीचे के किशोर वर्ग और बच्चों के वैक्सीनेशन (Covid Vaccination for Children) के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि देशभर में स्कूल खुलने और तीसरी लहर (Covid Third Wave) की आशंका के दौरान बच्चे कोरोना से सुरक्षित रह सकें. इस वक्त देश में बच्चों को कोविड का टीका (Corona Vaccine) लगाने के लिए वैक्सीन कंपनियां ट्रायल कर रही हैं.
बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) में ऑपरेशनल रिसर्च ग्रुप ऑफ द नेशनल टास्क फोर्स फॉर कोविड-19 डॉ. एनके अरोड़ा का कहना है कि देश में कुल 44 करोड़ बच्चे हैं. जिनमें से 12 साल कम उम्र के बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं 12 से 17 साल के कुल 12 करोड़ बच्चे हैं. फिलहाल भारत में जायकोव डी (ZyCoV-D) को इसी आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए मंजूरी मिली है. अक्टूबर में किशोर वर्ग को वैक्सीन लगना शुरू होने की उम्मीद है.