पंजाब (Punjab) में नेतृत्व बदलाव के बाद अब कैबिनेट विस्तार की तैयारियां तेज हो गई हैं. खबर है कि नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके साथ दोनों उप-मुख्यमंत्री भी होंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को चन्नी ने पंजाब के सीएम पद की शपथ ली है. पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम चन्नी हाईलेवल बैठक के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी भी होंगे. एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस मीटिंग में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल राव भी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान ही चन्नी के मंत्रिमंडल के लिए नाम तय किए जाएंगे.
राज्य में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बाकी है, ऐसे में मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों की नियुक्ति के साथ-साथ जाति के मुद्दे पर भी खास विचार किया जाएगा. एजेंसी के अनुसार, मामले पर चल रही विचार प्रक्रिया में शामिल रहे एक नेता ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ड्राफ्ट लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा.
सरकार की तरफ से जनता के साथ किए हुए वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार के पास थोड़ा ही समय बाकी है. ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार दो-तीन दिनों में हो जाएगा. रूपनगर के चमकौर साहिब सीट से तीन बार के विधायक चन्नी राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा था. सिंह के पद छोड़ने से पहले भी पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव की खबरें सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि इसके संबंध में रावत और सिंह की मुलाकात भी हो चुकी है. हालांकि, रावत ने इन बातों से इनकार किया था.