Home देश अब राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्‍या का तुरंत होगा समाधान, कॉमन...

अब राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्‍या का तुरंत होगा समाधान, कॉमन सर्विस सेंटर्स पर मिलेंगी ये सेवाएं

32
0

देशभर में 3.7 लाख से ज्‍यादा कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) में अब राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं (Ration Card Services) भी उपलब्ध होंगी. इन सेंटर्स पर राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्‍या का तत्‍काल समाधन किया जाएगा. इन सेवाओं में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, ब्योरे का अपडेशन और उसे आधार से लिंक करना शामिल है. इस कदम से देशभर के 23.64 करोड़ राशन कार्डधारकों को सीधा फायदा मिलेगा. उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय के तहत काम करने वाली विशेष इकाई सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ इसके लिए करार किया है.

सीएससी में राशन कार्डधारकों को कौन-सी सेवाएं मिलेंगी
अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की आपूर्ति (Ration Supply) को आसान बनाना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को मजबूत करना इस करार का मकसद है. देश में 3.7 लाख सीएससी के जरिये राशन कार्ड सेवाओं के लिए खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग और सीएससी ने सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस भागीदारी से देशभर के 23.64 करोड़ राशन कार्डधारक नजदीकी सीएससी जाकर अपनी डिटेल्‍स को आसानी से अपडेट करा सकेंगे. वहीं, लोगों को कार्ड की डुप्लिकेट कॉपी हासिल करने, कार्ड को आधार से जोड़ने, राशन की उपलब्धता की जानकारी लेने और शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी.