Home राजनीति सत्ता-संगठन की बीजेपी में अहम बैठक, जानिए क्या है एजेंडा?

सत्ता-संगठन की बीजेपी में अहम बैठक, जानिए क्या है एजेंडा?

59
0

 उप चुनाव (By-Election) से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) में बैठकों के सिलसिले लगातार जारी है. शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहे. इस बैठक में बीजेपी के सभी जिलों के अध्यक्ष, संगठनात्मक स्तर पर नियुक्त किए गए जिला प्रभारी और सभी मंत्रियों को बुलाया गया था. इसके अलावा इस बैठक में प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी भी शामिल हुए. यह माना जा रहा है कि यह बैठक सत्ता और संगठन में समन्वय के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

बैठक के क्या मायने?
भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने अपने संगठनात्मक स्तर पर जिलों के प्रभारी नियुक्त करने और सरकार के स्तर पर जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद कोई संयुक्त बैठक हो रही है. यह माना जा रहा है कि बैठक में संगठन और सत्ता के लिहाज से आने वाले समय में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी. जिसमें सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन में संगठन की भूमिका और निगरानी क्या हो इस पर मंथन किया जाएगा.

ये भी हैं मुद्दे
मध्य प्रदेश में आने वाले समय में एक लोकसभा सीट खंडवा और 3 विधानसभा सीट जोबट रैगांव और पृथ्वीपुर में उपचुनाव भी होना है. दमोह उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी इन चार उपचुनाव को काफी अहम मान कर चल रही है. यही वजह है कि संगठन और सरकार के स्तर पर बैठकों के दौर लगातार चल रहे हैं. हाल ही में ओबीसी को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने का मुद्दा भी सियासी तौर पर गरमाया हुआ है. जिसे लेकर बीजेपी अपनी रणनीति को और धार देने में जुटी है। माना जा रहा है कि बैठक में इन सारे मुद्दों पर भी रणनीति बनाई जाएगी.