Home प्रदेश कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,...

कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे जाल में फंसते थे छात्र

57
0

 मध्य प्रदेश एसटीएफ (MP STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह (The gang who cheated crores) का पर्दाफाश किया है. गिरोह का एमपी के साथ बिहार यूपी दिल्ली झारखंड में फैला नेटवर्क हुआ है. अभी तक देशभर के 100 स्टूडेंट्स के साथ एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी कबूला है. गिरोह के सदस्य नीट परीक्षा (NEET Exam) देने वाले स्टूडेंट की सूची ऑनलाइन साइट से खरीदते थे. इसके बाद एडमिशन संबंधित फर्जी एसएमएस भेज कर स्टूडेंट्स को अपने जाल में फंसाते थे.

एसटीएफ ने आरोपी संदीप करवरिया और दीपक कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. 2013 से एडमिशन के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चल रहा था. आरोपी संदीप और दीपक खुद को असिस्टेंट प्रोफेसर बताते थे.

ऐसे किया खुलासा
रीवा में रहने वाले विवेक मिश्रा ने एसटीएफ भोपाल में शिकायत की थी कि उनके बेटे प्रतीक मिश्रा ने नीट की परीक्षा दी थी. आरोपी संदीप करवरिया ने ऑनलाइन जानकारी निकाल कर कैरियर गाइडेंस के रूप में कॉल किया और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए भोपाल बुलाया. भोपाल बागमुगलिया निवासी संदीप करवरिया और उसके साथी बिहार निवासी देवराज, दीपक कुमार और बिहार निवासी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने एमसीआई के सेंट्रल पूल कोटा से एडमिशन दिलाने का प्रलोभन दिया. इसके बाद विवेक मिश्रा और उनके बेटे को दिल्ली बुलाकर फर्जी एमसीआई सेंट्रल पूल कोटे का फॉर्म भरवाया और उसका फर्जी मैसेज भी उनको भेजा गया. आरोपियों ने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 36 लाख रुपए उनसे ठग लिये. इस शिकायत पर एसटीएफ ने आरोपियों खिलाफ FIR दर्ज की.

100 स्टूडेंट्स से ज्यादा के साथ की करोड़ों की ठगी
एसटीएफ की जांच में पता चला कि नेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सूची ऑनलाइन साइट से खरीदते थे. इसके बाद गिरोह एमबीबीएस में एडमिशन करने के नाम पर ऑनलाइन साइट से बल्क मैसेज पैक खरीद कर एमसीआई के नाम से सेंडर आईडी बनाकर स्टूडेंट्स को मैसेज भेजकर विश्वास दिलाते थे. आरोपी संदीप और दीपक खुद को असिस्टेंट प्रोफेसर बताते हुए जाली दस्तावेजों के आधार पर पीएनबी में सैलरीड अकाउंट खुलवा कर खाते में धोखाधड़ी की राशि ट्रांसफर कर आते थे. आरोपी दीपक और संदीप को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों का देश भर में नेटवर्क फैला हुआ है.

2013 से आरोपी सक्रिय हैं आरोपियों ने अभी तक मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली झारखंड में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स को ठगा है. आरोपी संदीप पहले भी थाना हबीबगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

ये था अगला प्लान
आरोपियों का देशभर में नेटवर्क है. यही कारण है कि कई राज्यों में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के बाद आरोपियों का अगला टारगेट नॉर्थ ईस्ट था. भविष्य में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में ऑफिस खोलकर नॉर्थ ईस्ट के मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर ठगी की योजना थी. एसटीएफ भोपाल के द्वारा अपील की गई है कि यदि किसी भी स्टूडेंट और पालकों के साथ इस तरीके की धोखाधड़ी आरोपियों ने की है तो वह थाना एसटीएफ भोपाल में संपर्क करें.