भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 17 प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक और तीन मोर्चों की कार्यकारिणी घोषित की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) की सहमति से सूची जारी की गई है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के नजदीकियों का भी ख्याल रखा गया है. सूची के मुताबिक, विधि प्रकोष्ठ का संयोजक मनोज द्विवेदी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का संयोजक अनुराग प्यासी, आर्थिक प्रकोष्ठ का संयोजक योगेश मेहता, सहकारिता प्रकोष्ठ का संयोजक मदन राठौर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का संयोजक ब्रिगेडियर एपी सिंह और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का संयोजक प्रदीप नायक का बनाया गया है.
इसके अलावा बुनकर प्रकोष्ठ का संयोजक नारायण कबीर पंथी, शिक्षक प्रकोष्ठ का संयोजक डॉ. नितेश शर्मा, मछुआरा प्रकोष्ठ का संयोजक बाबूलाल चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ का संयोजक शरद अग्रवाल, अंत्योदय प्रकोष्ठ का संयोजक रामेश्वर दुबे, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का संयोजक, अखिलेश खंडेलवाल ,स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का संयोजक नरेंद्र सिंह बैस और स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ का संयोजक राम रघुवंशी को बनाया गया है.
मोर्चों की कार्यकारिणी भी घोषित
वहीं, बीजेपी के तीन अलग-अलग मोर्चों की कार्यकारिणी भी घोषित कर दी है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारियों की जारी सूची में सिंधिया समर्थक शाहवर आलम को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. भोपाल के एजाज खान और छतरपुर के जावेद अख्तर को महामंत्री बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों के नाम का भी ऐलान किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अनुशंसा पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी की ओर से जारी सूची में विधायक राहुल लोधी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. भोपाल से पुरुषोत्तम शर्मा और धार से दिलीप पाटोदिया को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.
वहीं, बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों के नाम का ऐलान भी किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अनुशंसा पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ने सूची जारी करते हुए पूर्व विधायक रेखा यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष, खंडवा के संतोष राठौर और दमोह के संजय राय को प्रदेश महामंत्री बनाया है.