Home प्रदेश सीएम की फटकार के बाद 1 दिन में 40 किमी सड़कें हुईं...

सीएम की फटकार के बाद 1 दिन में 40 किमी सड़कें हुईं अस्थायी रूप से ठीक

43
0

राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद खराब सड़कों को दुरुस्त करने का काम तेज गति से किया जा रहा है. एक दिन में 40 किलोमीटर सड़क के गड्ढे और रास्ते समतल करने का काम कर दिया गया. खराब सड़कों की तुलना में यह काम 1.33 प्रतिशत है.

3000 किमी खराब सड़कों का पैचवर्क

राजधानी भोपाल में 3000 किमी खराब सड़कों का पैचवर्क का काम चल रहा है. यह काम अभी अस्थायी तौर पर किया जा रहा है. बारिश खत्म होने के बाद इसे स्थायी किया जाएगा. भोपाल निगम कमिश्नर बीएस चौधरी ने कहा कि खराब सड़कों को ठीक करने का काम चल रहा. पैच वर्क तेजी से चल रहा है. कोलार पाइपलाइन की फिलिंग का भी काम लगभग पूरा हो चुका है. सीवरेज, वाटर सप्लाई, गैस पाइपलाइन, मेट्रो का जहां काम हो रहा हैं, वहां पर निर्देशित किया गया है कि जल्द ही सड़कों को दुरुस्त करेंगे.

स्थायी काम बारिश के बाद

नगर निगम कमिश्नर बीएस चौधरी ने बताया कि बारिश के चलते सिर्फ रिस्टोरेशन का कम कर रहे हैं, परमानेंट काम बारिश के बाद करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम लगातर रेवेन्यू कलेक्शन को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. बीते वर्ष से ज्यादा टैक्स जमा हुआ है. टैक्स जमा करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अबतक इस साल 102 करोड़ का टैक्स वसूल हुआ है. इस साल अबतक 81 से 82 हजार लोगों ने कर दिया.