Home देश कोराना वायरस का कौन सा वेरिएंट है सबसे ज्यादा जानलेवा, डेल्टा या...

कोराना वायरस का कौन सा वेरिएंट है सबसे ज्यादा जानलेवा, डेल्टा या डेल्टा प्लस.

41
0

पिछले दिनों मुंबई में कोरोना से एक मौत ने हर किसी को डरा दिया है. 63 साल के एक महिला की मौत कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta) से हुई. अब तक देश भर में इस वेरिएंट से तीन लोगों की जान जा चुकी है. पिछले महीने महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में 69 साल की एक महिला की मौत भी कोरोना के इसी वेरिएंट से हुई. इसके अलावा रत्नागिरी में भी 80 साल की महिला की जान चली गई. लिहाज़ा देश भर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट से हुई मौत ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है.

भारत में कोरोना की दूसरी लहर डेल्टा वेरिएंट से आई थी. अब तक ये 84 देशों में फैल चुका है. अब डेल्टा के म्युटेंट से ही निकला डेल्टा पल्स वेरिएंट हर तरफ तबाही मचा रहा है. ये अब तक 11 देशों में फैल चुका है. इसके अलावा इस वेरिएंट की पहचान तीन राज्यों- महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में हुई है. वैज्ञानिक और लैब की नजर फिलहाल डेल्टा प्सल वेरिएंट पर है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन का असर है या नहीं.