Home देश कहां खुलेंगे स्कूल और कहां रहेंगे बंद

कहां खुलेंगे स्कूल और कहां रहेंगे बंद

36
0

Maharashtra School Reopening: देश के लगभग 20 राज्यों में स्टूडेंट के लिए स्कूल खुल चुके हैं. तो कुछ राज्यों के स्टूडेंट को अभी भी स्कूल जाने का इंतजार है. इसी बीच महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में स्कूल खोलने को लेकर बयान दिया है. शिक्षा मंत्री ने बयान में कहा है कि स्थानीय अधिकारियों पर निर्भर है कि वे किसी क्षेत्र में कोविड की स्थिति को देखते हुए स्टूडेंटस को स्कूल बुलाते हैं या नहीं. ऐसे में उम्मीद है कि स्थानीय प्रशासन सिर्फ उन जगहों पर ही स्कूल खोलने का निर्णय लेगा जहां कोरोना के केस नियंत्रण में हें.

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह जवाब 17 अगस्त से स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं फिर से शुरू करने की सरकार की घोषणा के बारे में पूछे जाने दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि स्कूल खोलने का निर्णय लेने को विकेंद्रीकृत कर दिया गया है. अब शहरी क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्तों और ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टरों और जिला परिषद सीईओ को स्कूल खोलने का निर्णय लेने को कहा गया है. बता दें कि बुधवार रात महाराष्ट्र टास्क फोर्स ने कोविड 19 की बैठक के दौरान राज्य की स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू करने के फैसले का विरोध किया था.

भाजपा का आरोप, सरकार में है समन्वय की कमी
स्कूल खोलने के इस फैसले को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उद्धव सरकार मे समन्वय की कमी है. जिससे बच्चों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. फडणवीस ने कहा कि इस मुद्दे पर टास्क फोर्स, शिक्षा मंत्री गायकवाड़ और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक साथ बैठना चाहिए और आम सहमति पर पहुंचना चाहिए.