Home छत्तीसगढ़ हावड़ा-साई नगर शिर्डी स्पेशल एक्सप्रेस दौडेगी 2 अक्टूबर तक

हावड़ा-साई नगर शिर्डी स्पेशल एक्सप्रेस दौडेगी 2 अक्टूबर तक

51
0

स्पेशल ट्रेन

राजधानी स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा-साई नगर शिर्डी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे यात्रियों को बारिश व आगामी त्योहारी सीजन में आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-साई नगर शिर्डी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस काे कोरोनाकाल में 31 जुलाई तक चलाया जा रहा था।

यात्रियों की डिमांड पर रेलवे ने हावड़ा-साई नगर शिर्डी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की परिचालन अवधि बढ़ा कर 2 अक्टूबर कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से साई नगर शिर्डी के लिए गुरुवार 5 अगस्त से 30 सितंबर तक दोपहर 2.35 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 1.15 बजे बिलासपुर रात 3 बजे रायपुर, अलसुबह 4 बजे दुर्ग होते हुए शाम 7.10 बजे साई नगर शिर्डी पहुंचेगी।

इसी प्रकार यह ट्रेन साई नगर शिर्डी से हावड़ा के लिए शनिवार 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक साई नगर शिर्डी से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे दुर्ग, सुबह 6.10 बजे रायपुर, सुबह 7.55 बजे बिलासपुर होते हुए देर शाम 7.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

5 जनरल बोगी की सुविधा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया, लंबी दूरी की साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस होने के कारण हावड़ा-साई नगर शिर्डी सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रियों के लिए जनरल की 5 बोगियां जोड़ी गई हैं। ताकि यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में सीटें उपलब्ध हो सके। इस तरह इस ट्रेन में 2 पावरकार, 5 जनरल, 8 स्लीपर , 2 एसी-3, 1 एसी-2 सहित कुल 18 कोच की सुविधा मिलेगी।

परिचालन बढ़ी

हावड़ा-साई नगर शिर्डी सबसे व्यस्तम रेल मार्गों में से एक है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यात्री दबाव हमेशा अधिक रहता है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-साई नगर शिर्डी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की परिचालन अवधि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 2 अक्टूबर करने का निर्णय लिया है।