Home प्रदेश हड़प्पा युग का शहर गुजरात का धोलावीरा यूनेस्को की विश्व विरासत की...

हड़प्पा युग का शहर गुजरात का धोलावीरा यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल

57
0

काकतिया रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर को 25 जुलाई को विश्व धरोहर के शिलालेख में अंकित किया गया जबकि सिंधु घाटी सभ्यता का एक विशाल स्थल धोलीवारा को आज शामिल किया गया है.

गुजरात में हड़प्पा युग का स्थल धोलीवाड़ा को यूनेस्को हेरिटेज कमेटी ने विश्व के धरोहरों की सूची में शामिल कर लिया है. यह फैसला वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ऑफ यूनेस्को के 44वें सत्र के दौरान लिया गया और इसकी अध्यक्षता मंगलवार को चीन ने की.

इस सेशन में पहले तेलंगाना के मंदिर रुद्रेश्वर का नाम विश्व के धरोहरों की सूची में शामिल किया गया था, जिसे रामप्पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. काकतिया रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर को 25 जुलाई को विश्व धरोहर के शिलालेख में अंकित किया गया जबकि सिंधु घाटी सभ्यता का एक विशाल स्थल धोलीवारा को आज शामिल किया गया है. बयान में कहा गया है कि भारत में विश्व धरोहर स्थल की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.