भारत में टीकाकरण की रफ्तार एक बार फिर से धीमी पड़ गई है। यदि टीकाकरण वर्तमान गति से चलता रहा को भारत जुलाई में 13.5 करोड़ खुराक देने के अपने लक्ष्य से पीछे रह सकता है।रविवार तक इस महीने कोरोना की 9.94 करोड़ खुराक (लगभग 38.26 लाख डोज दैनिक) दी जा चुकी हैं।
यदि टीकाकरण की यही रफ्तार रही तो जुलाई के अंत तक 12.5 करोड़ खुराक यानि लक्ष्य से 1.5 करोड़ कम दी जा सकेंगी। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रतिदिन 60 लाख खुराक दी जानी चाहिए थी, जोकि इस माह केवल दो बार दी गईं। 21 जून से टीकाकरण के नए चरण की काफी धमाकेदार हुई थी, उस दिन 87 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था, लेकिन जुलाई में टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। पीएम मोदी ने 7 जून को 21 जून से 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण की बात का ऐलान किया था।
अब तक 43.51 करोड़ टीके लगाए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश भर में 43.51 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 18,99,874 टीके लगाए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार 34 करोड़ लोगों को कोरोना की पहली डोज जबकि 9.3 करोड़ लोगों को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।
सोमवार को आए कोरोना के 39,361 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को देशभर में कोरोना के 39,361 नए मामले सामने आए। मंत्रालय के अनुसार पिछले 29 दिनों में देश में कोरोना के नए मामले 50 हजारे से कम रहे हैं। सोमवार को भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 4,11,189 थे। मंत्रालय के अनुसार, पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.41% रह गया है। मंत्रालय ने अनुसार पॉजिटिविटी रेट 49 दिनों से 5% से नीचे बना हुआ है।