Home देश Indian Railways: रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है कई ट्रेनें...

Indian Railways: रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है कई ट्रेनें तो कई के बदले रूट्स, यहां टाइम टेबल के साथ देखिए पूरी लिस्ट

47
0

कोरोना वायरस की कम होती दूसरी लहर और तीसरी लहर की आशंका के बीच रेलवे (Indian Railways) कोविड प्रोटोकॉल के बीच यात्रियों की सुविधाओं के लिए कुछ और स्पेशल और नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन की सीमा को बढ़ाया है तो कई ट्रेनों के रूट्स और टाइम टेबल में भी बदलाव किया है। इसके साथ रेलवे भी फिर से पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन करने जा रहा है। हालांकि कोरोना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील भी कर रही है।

दरअसल लॉकडाउन खत्म होने की वजह से कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जन जीवन तेजी से सामान्य हो रही है। ऐसे में लोगों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। लिहाजा ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन निरस्त की गई ट्रेनों को फिर से चलाने की लगातार घोषणा कर रही है। साथ ही पूर्व में रोकी गईं कुछ ट्रेनों की सर्विस को बहाल भी किया जा रहा है।

आज से चलने वाली नई ट्रेनें और टाइम टेबल

1- ट्रेन नंबर 03284: पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

2- ट्रेन नंबर 03283: बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 14.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.20 बजे पटना पहुंचेगी।

3- ट्रेन नंबर 03217: बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से 05.00 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

4- ट्रेन नंबर 03218: दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन दानापुर से 17.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.10 बजे बरौनी पहुंचेगी।

5- ट्रेन नंबर 03672: सासाराम-आरा डेमू स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन सासाराम से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.20 बजे आरा पहुंचेगी।

6- ट्रेन नंबर 03673: आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन आरा से 15.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे सासाराम पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का बढ़ाया गया परिचालन

ट्रेन नंबर 04185/04186: समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और ग्वालियर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन अब 1 दिसबंर तक चलेगी.

ट्रेन नंबर 04185: ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 30 नवंबर तक हर दिन चलेगी.

ट्रेन नंबर 0418: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त 1 दिसंबर तक हर दिन चलेगी।

बदले हुए मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर 03430: आनंद विहार टर्मिनस मालदा टाउन स्पेशल को बरौनी बाईपास मुंगेर भागलपुर के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 03414: दिल्ली मालदा टाउन स्पेशल को डीडीयू गया किउल के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 03006: अमृतसर हावड़ा स्पेशल को डीडीयू गया प्रधान घंटा के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02317: कोलकाता अमृतसर स्पेशल को कियूल गया डीडीयू के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02367: भागलपुर आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल को किउल गया डीडीयू के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02328: देहरादून हावड़ा स्पेशल को पटना गया प्रधान खंटा के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02136: जयनगर कोलकाता स्पेशल को बरौनी कटिहार मालदा टाउन के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 02305: हावड़ा नई दिल्ली स्पेशल को प्रधानखंटा गया डीडीयू के रास्ते चलाया जाएया।

ट्रेन नंबर 03022: रक्सौल हावड़ा स्पेशल को बरौनी कटिहार मालदा टाउन के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 03106: बलिया सियालदह स्पेशल को बरौनी मुंगेर भागलपुर के रास्ते चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों के पहले ही बदल चुके हैं रूट्स

ट्रेन नंबर 09147: सूरत भागलपुर स्पेशल को नियमित मार्ग मोकामा किउल के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर 05956: दिल्ली कामाख्या स्पेशल मोकामा किउल भागलपुर के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर 02369: हावड़ा हरिद्वार स्पेशल को किउल पटना डीडीयू के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर 02334: प्रयागराज रामबाग हावड़ा स्पेशल को डीडीयू पटना झाझा के रास्ते चलेगी।

ट्रेन नंबर 05234: दरभंगा कोलकाता स्पेशल बरौनी किउल झाझा के रास्ते चलेगी।