Home खेल Tokyo Olympics 2020: भारतीय वायु सेना के 5 जांबाज भी दिखाएंगे दम,...

Tokyo Olympics 2020: भारतीय वायु सेना के 5 जांबाज भी दिखाएंगे दम, मैट से ट्रैक तक करेंगे भारत का नाम रोशन

71
0

टोक्यो ओलिंपिक 2021 में हिस्सा लेने के लिए भारत की ओर से 125 एथलीटों का भारी-भरकम दल पहुंचा हुआ है. भारत के ओलिंपिक इतिहास में ये सबसे बड़ा जत्था है. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम में सुरक्षा बलों से जुड़े कई एथलीट शामिल हैं. अक्सर इनमें भारतीय सेना के जवान या अधिकारी शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार भारतीय वायु सेना के भी पांच जांबाज मौजूद हैं.

इन पांच में से 4 खिलाड़ी और एक मैच अधिकारी हैं. खिलाड़ियों में सबसे मशहूर नाम हैं, जूनियर वारंट अधिकारी दीपक कुमार, जो एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स समेत कई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह इस बार 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में उतर रहे हैं.

वहीं दीपक कुमार की तरह जाना-पहचाना चेहरा बनकर उभरे हैं सार्जेंट शिवपाल सिंह, जो भाला फेंक में भारत की दावेदारी ठोक रहे हैं. नीरज चोपड़ा भले ही भारत की बड़ी उम्मीद हैं, लेकिन पहली बार ओलिंपिक का हिस्सा बनने जा रहे शिवपाल भी प्रभाव छोड़ना चाहेंगे.

वहीं, इन दो के अलावा दो अन्य खिलाड़ी भी हैं, ट्रैक एंड फील्ड में अपना दम दिखाएंगे. सार्जेंट नोआ निर्मल टॉम ट्रैक इवेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद 4×400 मिक्स्ड रिले टीम में दावा ठोकेंगे.

सार्जेंट नोआ की ही तरह कॉर्पोरल एलेक्स एंथनी भी ट्रैक में अपना दम दिखाएंगे और नोआ के साथ ही 4×400 मिक्स्ड रिले टीम का हिस्सा बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इन सबसे अलग हैं मास्टर वारंट अधिकारी अशोक कुमार, जो खुद खेलने के बजाए खिलाड़ियों को नियम-कायदों के तहत खेल खिलाते हैं. अशोक कुमार टोक्यो में कुश्ती के इवेंट्स में रेफरी की भूमिका में होंगे. अशोक कुमार पहले भारतीय रेफरी हैं, जो लगातार दो ओलिंपिक खेलों में रेफरी की भूमिका निभाएंगे.