Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: आम जनता के स्वास्थ से खिलवाड़, पड़ी स्वास्थ विभाग की रेड

छत्तीसगढ़: आम जनता के स्वास्थ से खिलवाड़, पड़ी स्वास्थ विभाग की रेड

51
0

रायपुर। आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने आज कड़ी कार्यवाही की। अवैध डिग्रीधारी लगभग आधा दर्जन डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर उनके अस्पतालों की जांच की।

मिली जानकारी के मुताबिक सिमगा, नांदघाट क्षेत्र के चिकित्सालयों यथा मुस्कान होमियोपैथिक, शिवनाथ क्लिनिक, विनायक क्लिनिक, वर्मा दवाखाना, जेपी मेडिकल स्टोर, आयुष हास्पिटल और शिवनाथ हास्पिटल समेत अन्य अस्पतालों में छापामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को नर्सिंग होम एक्ट के तहत अनियमितताएं मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम के संजीवनी हास्पिटल पहुंचने पर वहां भी डॉक्टर नदारद मिले, वहीं पंजीयन के कागजात भी नहीं मिले।

सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम को विनायक क्लिनिक में ओपीडी में बैठे डॉक्टर बृजमोहन निषाद की डिग्री नहीं मिली। इसके अलावा आयुष हास्पिटल में भी नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन के बाद भी अनियमितताएं मिली जिन्हें सुधारने के तत्काल निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। जिन अस्पतालों में अनियमितताएं मिलेंगी उनके खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।