Home खेल Tokyo Olympic: ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से हिस्सा लेंगे केवल...

Tokyo Olympic: ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से हिस्सा लेंगे केवल 28 खिलाड़ी, नहीं दिखेगी हमेशा जैसी रौनक

47
0

टोक्यो ओलिंपिक– ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से केवल 28 खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे भारत ने इन खेलों के लिए 120 से ज्यादा खिलाड़ियों का दल टोक्यो भेजा है लेकिन सभी खिलाड़ी 23 जुलाई को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होंगे ये माना जा रहा है कि उद्घाटन समारोह में कोरोना का खतरा ज्यादा है इसी वजह से एथलीट्स को कोरोना से बचाने लिए भारतीय ओलिंपिक संघ ने यह फैसला लिया है इसके अलावा सेरेमनी के अगले दिन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आराम देने के कारण भी केवल 28 खिलाड़ियों को ही ओपनिंग सेरेमनी में भेजा जा रहा है भारत ने उद्घाटन समारोह के लिए पहली बार दो ध्वजवाहक बनाए हैं इस बार ओपनिंग सेरेमनी में एक पुरुष और एक महिला ध्वजवाहक होंगे हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ध्वजवाहक बनाया गया है मैरीकॉम को अगले दिन खेलों में हिस्सा नहीं लेना है लेकिन मनप्रीत अगले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पूल ए मैच में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे ओपनिंग सेरेमनी में दल की ओर से सिर्फ छह अधिकारियों को ही इसमें हिस्सा लेने की स्वीकृति मिली है|

यह खिलाड़ी लेंगे ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा

ओपनिंग सेरेमनी में आठ खेलों के खिलाड़ी शामिल होंगे कुल मिलाकर केवल 28 खिलाड़ी होंगे जिसमें से दो ध्वजवाहक शामिल हैं-

हॉकी – एक खिलाड़ी
बॉक्सिंग – 08 खिलाड़ी
टेबल टेनिस – 04 खिलाड़ी
रोविंग – 02 खिलाड़ी
जिमनास्टिक्स – 01 खिलाड़ी
सेलिंग – 04 खिलाड़ी
फेसिंग – 01 खिलाड़ी
अधिकारी – 06

आर्चरी, जूडो, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, हॉकी टीमें और शूटिंग के खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेंगे शूटिंग और आर्चरी के इवेंट 23 जुलाई से शुरू हो जाएंगे खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होंगे बाकी खिलाड़ी ओपनिंग सेरेमनी की जगह अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे खेलों में भारत के 120 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जबकि भारतीय दल में अधिकारियों कोचों और अन्य सहयोगी स्टाफ सहित कुल 228 सदस्य शामिल हैं|

कई देश भेज रहे हैं ओपनिंग सेरेमनी में छोटा दल

ओपनिंग सेरेमनी के लिए कम सदस्य भेजने वाला भारत अकेला देश नहीं है कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र दूसरे देश भी ऐसे ही कदम उठा रहे हैं ग्रेट ब्रिटेन भी सिर्फ 30 ही एथलीटों को उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए इजाज़त दी है पिछले कई दिनों से जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं टोक्यो में फिलहाल स्टेट एमरजेंसी लगी हुई है स्टेट एमरजेंसी लगाने के साथ ही एलान कर दिया गया था कि इस साल ओलिंपिक खेलों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा|