जम्मू में मानसर सुरईंसर मार्ग पर शनिवार देर रात को कार के गहरी खाई में गिरने से डीडीसी चेयरमैन लाल चंद के बड़े बेटे की मौत हो गई। विक्रम समोत्रा उर्फ विक्की अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए मानसर और सुरईंसर गया था और वापस लौटते समय कार गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जम्मू में रहने वाले दूसरे युवक की भी मौत हुई है। दोपहर तीन बजे शव का अंतिम संस्कार देविका नदी के तट पर स्थित शमशान घाट हुआ। अंतिम संस्कार में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे थे।
जानकारी अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे विक्की अपने चार दोस्तों के साथ कार (एचपी71ए-0555) में घूमने के मानसर और सुरईंसर की तरफ गया। लौटते समय मानसर और सुरईंसर के बीच कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घायलों को जम्मू ले जाया गया और शव को पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए जम्मू ले गई। रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव सुबह के समय जिब इलाके में स्थित घर में पहुंचा। दोपहर बाद तीन बजे अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, सांसद जुगल किशोर, पूर्व विधायक पवन गुप्ता व आरएस पठानिया आदि मौजूद रहे।
मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर
विक्की की मौत की सूचना मिलने के बाद जिब, थाती इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। सुबह के समय लोगों को जब इसका पता चला तो पहले तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन जब सोशल मीडिया पर मौत की खबर फैल गई तो पूरे इलाके में गम की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई विक्की का ही जिक्र कर रहा था। सभी उसके स्वभाव की तारीफ करते रहे। सबका कहना था कि विक्की ने हमेशा ही सबके साथ संबंध अच्छे बनाकर रखे थे और दूसरों की मदद करने में भी कभी पीछे नहीं रहा।