Home देश देश में अब तक 36.89 करोड़ लोगों को लग गए कोविड-19 रोधी...

देश में अब तक 36.89 करोड़ लोगों को लग गए कोविड-19 रोधी टीके, केंद्र ने कही ये बात

43
0
Doctor preparing the coronavirus COVID-19 vaccine. Details of hands and syringe.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत में कोविड-19 रोधी 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। उसने बताया कि 11.18 करोड़ से अधिक टीके 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगाए जा चुके हैं। 40 लाख से अधिक टीके पिछले 24 घंटों में लगाए गए। टीकाकरण अभियान के 174वें दिन (आठ जुलाई) कुल 40,23,173 टीके लगाए गए। इनमें से 27,01,200 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 13,21,973 ने टीके की दूसरी खुराक ली। बृहस्पतिवार को 18 से 44 आयु वर्ग में 20,31,634 ने टीके की पहली खुराक ली और 1,79,901 ने टीके की दूसरी खुराक ली। सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग में कुल मिलाकर 10,84,53,590 लोगों ने पहली खुराक ली और 33,79,213 ने दूसरी खुराक ली। आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 की पहली खुराक ले ली है।

एक दिन में कोविड-19 के 43,393 नए मामले
बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,393 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,58,727 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 911 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,05,939 हो गई। अभी 4,58,727 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 1,977 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.19 प्रतिशत है।

दैनिक दर 2.42 प्रतिशत
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,70,16,605 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,90,708 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 प्रतिशत है। यह पिछले 18 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.36 प्रतिशत हो गई है। अभी तक कुल 2,98,88,284, लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 36.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।