Home प्रदेश शिमलाः ड्राइवर ने खोया नियंत्रण तो 300 फीट गहरी खाई में गिरी...

शिमलाः ड्राइवर ने खोया नियंत्रण तो 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत

73
0

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में मझोली गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसकते चलते चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज शिमला में चल रहा है। हादसा गुरुवार की देर रात को हुआ। हरिपुरधर से एचपी 08बी -9007 नंबर की कार गांव बाग के लिए रवाना हुई थी। रात 9 बजे के करीब चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और फिर कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो घायलों को सीएचसी हरिपुरधार लाया गया, जहां एक युवक को सीएचसी हरिपुरधार में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर किया गया। दूसरे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान गांव बाग निवासी 70 वर्षीय जीवन सिंह, 32 वर्षीय रोशन पुत्र धनीराम, मंझोली गांव के 31 वर्षीय राजेंद्र पुत्र नैन सिंह व बाग गांव की 39 वर्षीय विधा देवी पत्नी केदार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बीते बुधवार को भी एक कार खाई में गिर गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया था। मंडी जिले में सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले परूआ नामक स्थान पर बीती रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.