Home छत्तीसगढ़ बीएसपी से आपूर्ति की जाने वाली लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तमिलनाडु के लिए...

बीएसपी से आपूर्ति की जाने वाली लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तमिलनाडु के लिए मेडिकल ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना

39
0

बीएसपी से आपूर्ति की जाने वाली लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तमिलनाडु के लिए रवाना की गई। ऑक्सीजन वहां के अस्पतालों में कई कोविड रोगियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। बीते दिनों आठवीं मेडिकल आक्सीजन एक्सप्रेस भेजी गई।बीएसपी में प्राप्त विशेष कंटेनरों को एलएमओ से भरा जाता है। रेलवे यार्ड में क्रेनों की सहायता से कंटेनरों को ट्रेलरों से रेलवे वैगनों में स्थानांतरित किया जाता है। तमिलनाडु को प्रेषण के लिए रेलवे वैगनों पर लोड किए गए विशेष आईएसओ कंटेनरों में अब तक कुल 967 टन एलएमओ की आपूर्ति की गई है।

इसमें प्लांट के ऑक्सीजन प्लांट-2 द्वारा आपूर्ति किए गए 554 टन एलएमओ शामिल हैं। बीते दिनों आठवें ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 108 टन एलएमओ के साथ 6 आईएसओ कंटेनरों को रेलवे वैगनों पर लोड कर तमिलनाडु रवाना किया गया। विदित हो कि पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 29 मई को 73.17 टन एलएमओ के साथ तमिलनाडु के लिए भिलाई से रवाना की गई थी।तमिलनाडु को 711 टन एलएमओ की आपूर्ति की गई है।