Mercury Transit In Gemini Know Effect: हर ग्रह का गोचर किसी न किसी रूप से व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करता है. बुध के स्वराशि मिथुन में होने वाले गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा.
Mercury Transit In Gemini Know Effect: वैदिक शास्त्रों में बुध ग्रह को राजकुमार ग्रह कहा गया है, जिन्हें मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त होता है. बुध देव करीब 15 दिन में एक राशि से दूसरी राशि में अपना गोचर करते हैं, और इसी कर्म में अब हमेशा की तरह एक बार फिर वे अपना स्थान परिवर्तन करते हुए, 7 जुलाई 2021, बुधवार को सुबह 10 बजकर, 59 मिनट पर शुक्र देव की वृषभ राशि से निकलकर अपनी ही राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. हर ग्रह का गोचर किसी न किसी रूप से व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करता है. ऐसे में अब चलिए जानते हैं कि बुध के स्वराशि मिथुन में होने वाले गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों पर क्या और कैसा प्रभाव पड़ने वाला है:-
मेष राशिफल:-
मिथुन राशि के गोचर के दौरान मेष राशि वाले जातकों को शुभ फल प्राप्त होंगे. यह अवधि खासतौर से आपके कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रहने वाली है, क्योंकि इस समय आप अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर बेहतर संचार कौशल के बल पर दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए अपने कार्यों में उनका सहयोग प्राप्त करेंगे. ये समय आपकी रचनात्मक क्षमता को भी बढ़ाने का कार्य करेगा, जिससे आपकी वैचारिक क्षमता का भी विकास होगा और आप हर क्षेत्र में अपना उत्तर प्रदर्शन देने में सक्षम होंगे. कार्यस्थल पर कुछ विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, परंतु आपकी प्रतिद्वंदिता आपको हर परिस्थिति में उनपर विजय दिलाने का कार्य करेगी. इस दौरान आप नए लोगों से मिलना पसंद करेंगे, जिससे आपको नई चीजें जानने व अपने नए संपर्क बनाने का अवसर मिलेगा. साथ ही आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. हालांकि वो जातक जो कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी यात्रा पर जाने के इच्छुक थे, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. बावजूद इसके आप फोन कॉल या मेल के जरिए किसी भी प्रकार की डील करते हुए उससे उत्तम फायदा उठाने में सक्षम होंगे.
वृषभ राशिफल:-
बुध देव आपकी ही राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस दौरान आपके पारिवारिक जीवन में शांति का वातावरण रहने के योग बनेंगे. घर की इस शांति को देख आपको भी सुखद अनुभूति होगी, साथ ही आप अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करते दिखाई देंगे. आपकी वाणी में भी तेज होगा, जिससे आप लोगों को प्रभावित करते हुए समाज में अपना बेहतर स्थान प्राप्त कर सकेंगे. यदि आपकी माता को सेहत से जुड़ी कोई परेशानी थी, तो ये गोचर उनके स्वास्थ्य में भी सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा, जिससे आप उनके साथ अपने संबंध और अधिक बेहतर कर सकेंगे. प्रेम संबंधों की बात करें तो, प्रेम में पड़े जातकों को इस दौरान अपने प्रियतम से अपने संबंध बेहतर करने के कई अवसर मिलेंगे. जिससे उनकी लव लाइफ में रोमांस और प्रेम की अधिकता देखी जाएगी, इस दौरान आप एक दूसरे के साथ किसी यात्रा पर जाने का भी प्लान बना सकते हैं. अब बात करें छात्रों की तो, उनके लिए भी समय सामान्य से अधिक बेहतर रहेगा. क्योंकि इस दौरान उनकी स्मरण शक्ति बेहतर होगी, साथ ही वे अपने पाठ्यक्रम को याद रखने में भी अधिक प्रयासरत दिखाई देंगे.
मिथुन राशिफल:-
चूंकि बुध देव आपकी राशि के स्वामी होते हैं और इस गोचर के दौरान वे आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में यह गोचर आपको सबसे अधिक शुभ फल देने का कार्य करेगा. पारिवारिक जीवन में भी बुध देव की कृपा, आपको घर-परिवार का सुख देने का कार्य करेगी, जिससे घर के लोगों के बीच भाईचारा बढ़ेगा. साथ ही आप उनसे अपने संबंध बेहतर करते दिखाई देंगे. घर पर कई करीबी रिश्तेदारों का आगमन भी संभव है, इसके परिणामस्वरूप घर पर ख़ुशी का माहौल छाया रहेगा. अब बात करें व्यापार की तो वो जातक जो पार्टनरशिप के व्यापार से जुड़े हैं, उनके जीवन में सकारात्मकता आएगी. साथ ही वे अपनी रणनीति को अपने कारोबार में लगाते हुए, उसमें विस्तार करने में सक्षम होंगे और इससे आपकी भविष्य में उत्पादकता कई गुना बढ़ सकती है. यदि आप बेरोजगार थे तो, आपको इस दौरान किसी अच्छी संस्थान से नौकरी का अवसर मिलेगा. वहीं शादीशुदा जातकों के लिए भी समय अधिक बेहतर रहने वाला है. इस अवधि में आप जीवनसाथी के साथ अपनी बेहतर समझ से उनका सहयोग प्राप्त करने में सफल होंगे.
कर्क राशिफल:-
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध देव का यह गोचर, उन्हें करियर में उन्नति देने का कार्य करेगा. क्योंकि इस दौरान आप कार्यक्षेत्र से जुड़े जो भी फैसले लेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. साथ ही आप अपनी रणनीति को अपनाने में भी सफल रहेंगे. वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस दौरान आपको व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा और इस यात्रा से आप अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे. पारिवारिक जीवन के लिए भी समय बेहतर है, इस दौरान अपने छोटे भाई-बहनों के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा या बाहर खाने पर जाने का आप प्लान कर सकते हैं. हालांकि यह समय आपकी विलासिता व सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा, जिससे आप उन पर जमकर खर्च करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. ऐसे में आपको ऐसा कुछ भी करने से बचने की सबसे अधिक जरूरत होगी.
सिंह राशिफल:-
सिंह राशि के जातकों को बुध देव का ये गोचर धन से जुड़े मामलों में उन्हें अनुकूल परिणाम देने वाला है. क्योंकि इस दौरान आपकी राशि में धन योग का निर्माण होगा, जिससे आप कई स्रोतों से धन प्राप्त करने में सक्षम होंगे. खासतौर से इसका सकारात्मक प्रभाव, व्यापार कर रहे जातकों को अच्छा मुनाफा देते हुए धन लाभ करने में मदद करेगा. साथ ही वे उधारी पर दिया हुआ अपना पुराना धन भी वापस पा सकेंगे. कार्यक्षेत्र पर भी आपको अच्छा प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे आप वरिष्ठ अधिकारियों और बॉस की सराहना पाते हुए, पदोन्नति प्राप्त करेंगे. यह गोचर आपकी वाणी में मधुरता लाएगा, साथ ही आपके स्वभाव में भी सकारात्मकता साफ़ देखने को मिलेगी. इसके परिणामस्वरूप आप अपने विरोधियों को भी पल भर में अपना दोस्त बना सकेंगे. पारिवारिक मोर्चे पर भी इस समय आपको अपने बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, जिससे आप उनके साथ अपनी किसी समस्या को साझा करते हुए उसका हल प्राप्त करेंगे.
कन्या राशिफल:-
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध देव का गोचर आपकी ऊर्जा में वृद्धि लाएगा, जिससे आप नया सीखने के लिए तत्पर रहेंगे. हालांकि इस दौरान आपके अंदर क्रोध की भी वृद्धि देखने को मिलेगी, ऐसे में इसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ेगा. क्योंकि आप कार्यस्थल पर अपने हर कार्य को बेहद आक्रमकता से करेंगे, परंतु यह आक्रामकता आपके लिए जोश की तरह काम करेगी और आप अपनी रणनीतियों में सही बदलाव कर, उसे अपने काम में लागू कर सकेंगे. यदि आप व्यापार करते हैं तो भी आपके लिए समय उत्तम रहेगा, क्योंकि इस दौरान आप उसमें रचनात्मक सुधार कर सकेंगे. खासतौर से वो जातक जो मार्केटिंग, विज्ञापन, पत्रकारिता, वित्त, बैंकिंग, यात्रा, आदि क्षेत्र से जुड़े हैं, उनको इस अवधि में सबसे अधिक उत्तम फल मिलने के योग बनेंगे. हालांकि बावजूद इसके आपको इस गोचर के दौरान अपने काम से कुछ समय निकालते हुए अपने घरवालों के साथ व्यतीत करने की भी सलाह दी जाती है.
तुला राशिफल:-
तुला राशि के जातकों के लिए बुध देव का गोचर भाग्य का साथ लेकर आएगा. क्योंकि इस दौरान आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकूलता आएगी, साथ ही आप इस अनुकूलता का उत्तम लाभ उठाते हुए अपना जीवन समृद्ध बनाने में सक्षम होंगे. कई जातकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाने का भी मौका मिलेगा. वहीं वो जातक जो विदेशी यात्रा पर जाने के इच्छुक थे, उनको भी इस दौरान कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है. पारिवारिक जीवन में भी इस समय आप अपने घरवालों के साथ समय व्यतीत करना पसंद करेंगे, जिसके कारण आप उनके साथ किसी यात्रा पर जाने या बाहर किसी प्रकार की पिकनिक पर जाने का भी प्लान कर सकते हैं. अपने इस गोचर के दौरान बुधदेव आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी आपको और समृद्ध बनाएगा, जिससे आप अपने ऊपर कुछ खर्च कर सकते हैं. हालांकि अपने खर्चों पर आपको नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. आपके पिता की भी खराब सेहत में यह समय सकारात्मकता लेकर आएगा और आप एक दूसरे के साथ अपने संबंध बेहतर करने में सफल होंगे.
वृश्चिक राशिफल:-
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए बुध देव का गोचर आपको कार्यक्षेत्र पर किसी प्रकार का अचानक लाभ होने के योग बनाएगा. यह संभावना भी अधिक है कि आप अपनी किसी पैतृक संपत्ति से भी इस अवधि में लाभ अर्जित करने में सफल हो. वो जातक जो किसी सट्टा व्यापार या जुए से जुड़े हैं, उन्हें भी इस दौरान बड़ा आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे. हालांकि आपको ऐसी किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से खुद को दूर रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा इसका खामियाजा आपको आगे चलकर उठाना पड़ सकता है. बात करें नौकरीपेशा जातकों की तो, उनके लिए समय थोड़ा कम बेहतर रहेगा. क्योंकि इस दौरान आपके मन में असुरक्षा की भावना, आपको परेशान कर सकती है. ऐसे में खुद को मानसिक तनाव देने की जगह, केवल और केवल अपने मन को स्थिर रखते हुए अपने काम के प्रति ही केंद्रित रखने का प्रयास करें.
धनु राशिफल:-
धनु राशि के जातकों के लिए बुध देव का यह गोचर सबसे अधिक उन्हें व्यापार में अनुकूलता देने का काम करेगा. क्योंकि इस दौरान आपकी मार्केटिंग बेहतर होगी और आप रचनात्मक रणनीतियों के साथ उसमें विस्तार करने में सक्षम होंगे. वो जातक जो नया व्यापार शुरू करने का सोच रहे थे, उन्हें भी यह समय अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए अच्छा लाभ देने का अवसर देगा. साथ ही पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे जातकों को भी, इस दौरान अपने साझेदार के साथ संबंध बेहतर करते हुए फलदाई परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी. बुध देव का गोचर आपको कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर भी जाने का अवसर देगा, जिससे आप अपने लिए नए संपर्कों से अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे. बात करें प्रेम संबंधों की तो, वो नवविवाहित जातक जो अपने दांपत्य जीवन में विस्तार का सोच रहे थे, उन्हें इस दौरान किसी प्रकार की ख़ुशख़बरी प्राप्त होगी. क्योंकि यह समय आपको अपने साथी के साथ संबंध बेहतर करते हुए, अपना रिश्ता मजबूत करने का अवसर देगा.
मकर राशिफल:-
मकर राशि के जातकों के लिए बुध देव का यह गोचर उनके लिए विशेष उत्तम रहेगा. परंतु बावजूद इसके सबसे अधिक इस समय आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि इस दौरान आपको किसी मौसमी बीमारी, त्वचा रोग, एलर्जी, हार्मोनल परिवर्तन या सिरदर्द की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है. संभावना ये भी अधिक है कि आपको किसी प्रकार की यात्रा पर जाना पड़े, जहां आपको स्वास्थ्य हानि हो. ऐसे में संभव हो तो अभी किसी भी प्रकार की यात्रा करने से परहेज करें. आपके लिए यह गोचर अपने खाने की खराब आदतों में भी सुधार करने की ओर इशारा कर रहा है, ऐसे में बाहर का तला-भुना खाने से बचें और जितना संभव हो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें. विद्यार्थियों की बात करें तो, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा. क्योंकि इस दौरान वे अपनी मेहनत के बल पर अपनी आने वाली परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे. कार्यक्षेत्र पर भी यह गोचर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि लाएगा, जिससे आप पूर्व के अधूरे पड़े कार्यों को भी पूरा कर सकेंगे. हालांकि आपको बीच-बीच में अपने सहकर्मियों से इच्छा अनुसार सहयोग प्राप्त न होने से कुछ मानसिक तनाव मिलने की भी आशंका रहेगी.
कुंभ राशिफल:-
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध देव का गोचर सबसे अधिक छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा. क्योंकि इस दौरान उनकी एकाग्रता बेहतर होगी, साथ ही वे अपने अध्ययन में सफलता अर्जित करने में सक्षम होंगे. हालांकि वो छात्र जो उच्च परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस दौरान उनकी संगति उनका ध्यान भटकाने का कार्य करेगी, जिससे वे अपना प्रदर्शन बेहतर देने में सक्षम नहीं होंगे. दांपत्य जातकों को भी अपनी संतान की खराब सेहत के कारण कुछ परेशानी हो सकती है, क्योंकि इस दौरान उनको स्वास्थ्य हानि संभव है, जिससे उनका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. ऐसे में सबसे अधिक उनकी सेहत के प्रति सावधानी बरतें और पढ़ाई-लिखाई से अतिरिक्त उन्हें खेलकूद जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान बुध ग्रह आपके ज्ञान को बढ़ाने का भी कार्य करेगा, जिसके चलते कई जातक अपने किसी शौक को पेशे में बदलते हुए, उससे अपनी आय में इजाफा करने में भी सक्षम होंगे.
मीन राशिफल:-
बुध अपने इस गोचर के दौरान मीन राशि के जातकों को सबसे अधिक पारिवारिक मोर्चे पर शुभ फल देने का कार्य करेंगे. जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. घर पर भी कई दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों का आगमन होगा. वहीं यदि आप पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हैं तो, आपके लिए ये अवधि विशेष उत्तम रहने के योग दर्शा रही हैं. क्योंकि ये गोचर आपके संचार माध्यमों में सुधार करते हुए, घर के अन्य सदस्यों के साथ आपके संबंध बेहतर करने और व्यापार में उनका सहयोग प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा. हालांकि बात करें विवाहित जातकों की तो, आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ संवादहीनता का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि काम की अधिकता आप दोनों को एक दूसरे से दूर रखेगी. ऐसे में कुछ समय निकालते हुए साथी के साथ व्यतीत करें.